Comments

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 Online Apply खेत पटवन के लिए मिलेगा अनुदान


Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 Online Apply खेत पटवन के लिए मिलेगा अनुदान

आज हम बात करेगे की बिहार डीजल अनुदान के लिए जी हां दोस्तों बिहार के कृषि मंत्री के दुवारा इस योजना को चालू किया गया है जिसे की किसान को ज्यदा लगत नहीं लगे खेतो में इसके बारे में जानेगे तो पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े

बिहार डीजल अनुदान क्या है :-

बिहार सरकार के दुवारा बिहार के किसानो के लिए डीजल अनुदान का सुभआरंभ कर दिया हां जहा किसान ऑनलाइन इसका आवेदन कर सकता है बिहार डीजल अनुदान का लाभ सिर्फ किसानो को दिया जाता जिसमे की वह अपने खेत को पटा सके और उनको ज्यदा खर्च ना हो और वह खेती आसानी से कर सके

बिहार डीजल अनुदान का लाभ  :-

क्या आप बिहार के नागरिक है। क्या आप बिहार के किसान है। क्या आप भी इस Bihar Diesel Anudan Yojana का लाभ लेना चाहते है। लेकीन आपको यह नहि पता की इस Diesel Anudan Bihar में क्या लाभ मिलता है। तो चिंता ना करें यहां नीचे हमने इस योजना से आवेदक किसान को क्या लाभ मिलेगा उसके बारे में जानकारी दी है।

  • बिहार के किसानो को इस Diesel Anudan के तहत डीजल खरीदने के लिए प्रति लीटर ₹60 की राशी प्रदान की जाएगी।
  • धान का बिचड़ा एवं जुट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1200 रूपये प्रती एकड मिलेगा।
  • इस योजना के तहत बिहार के सभी किसानो को डीजल खरीदने के सबसिडी प्रदान की जाएगी।
  • खरीफ फसल धान, मक्का और बाकी खरीफ फसलो के अंतर्गत दलहनी ,तेलहनी ,मौसमी सब्जी ,औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 1800 रूपये प्रति एकड़ मिलेगा।
  • अगर किसान का खेत में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो ऐसे में इस Diesel Anudan के तहत किसान को नया ट्रांसफार्मर लगा दीया जाएगा वो भी 48 से 72 घंटे के अंदर ही।
  • अधिकतम 08 एकड़ प्रति किसान के लिए डीजल अनुदान देय होगा।
  • इस Diesel Anudan के तहत किसानो को प्रति ऐकर ₹600 की धनराशि मिलेगी। यह धनराशि किसान के बैंक खाते में ही डीबीटी के माध्यम से भेज दिए जाएंगे।
  • इस योजना से किसान अगर धान या मक्का की खेती कर रहा है। तो उन सभी किसानो को Bihar Diesel Anudan Yojana का लाभ सबसे पहले मिलेगा।

बिहार डीजल अनुदान Eligibility :-

आवेदक किसान को इस योजना में आवेदन करने से पहले यह जान लेना चाहीए की इस योजना में आवेदन करने के लिए बिहार के किसान के पास क्या पात्रता होनी चाहिए। तो उसके बारे में यहां नीचे जानकारी दी हुईं है।

  • इसमें जो भी आवेदन करेगा वो बिहार का मूल निवास होना चाहिए।
  • आवेदक किसान होना चाहिए। तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदक किसान धान या मकाई का फसल करता होना चाहीए तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदक किसान की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहीए।
  • आवेदक किसान के डीजल के रशीद होने चाहिए। तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदक किसान का पहले से डीबीटी एग्रीकल्चर की पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए।
  • वैसे ही किसान केवल इस योजना के तहत आवेदन करे जो वास्तव में डीजल का इस्तेमाल सिंचाई के लिए कर रहे है।
  • यह ध्यान रखा जायेगे की वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही इस डीजल अनुदान का लाभ मिले।

बिहर डीजल अनुदान दस्तावेज  :-

डीजल अनुदान का ऑनलाइन आप किसी भी ऑनलाइन सेण्टर में करवा सकते है क्या फिर आपके नजदीकी CSC सेण्टर में इसका आवेदन करवा सकते है

आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज की जरुरत होती है आये जानते है :-

  1. आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहए
  2. आवेदक के पास डीजल विकर्ता रशीद होना चाहए
  3. आवेदक के पास किसान पंजीयन होना चाहिए
  4. मोबाइल नंबर होना चाहए

IMPORTANT LINK

Diesel Anudan Online Apply

Click Here 

Diesel Anudan Application Status

Click Here 

स्व-घोषणा पत्र (गेररयत किसान)

Click Here 

Application Print

Click Here 

Payment Status

Click Here 

Official Website

 Click Here

Our Youtube Channel

 Click Here

Note :-

हेल्प लाइन नंबर के लिए :-

DBT Call Center Number :- 0612 22 33555

Bihar Kisan Call Center Number :- 1800 180 1551


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.