Comments

Kishan Shatabdi Niji Nalkup Yojana Online 2022-23 ? बिहार निजी नलकूप योजना आवेदन कैसे करे ? पूरी जानकारी

 

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana Online 2022-23 ? बिहार निजी नलकूप योजना आवेदन कैसे करे ? पूरी जानकारी

आज हम बात करेगे निजी नलकूप योजना के बारे में | बिहार किसानो की स्थिति सुधरने के लिए सरकार दुवारा बोरिंग या नलकूप लगाने पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का शुरूवात किया गया  

बिहार निजी नलकूप योजना ? :-

ऑनलाइन अप्लाई जल्द ही कर ले और इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको सही जानकरी मिल पाए साथ ही साथ यह योजना का लाभ 30 हजार आवेदक को दिया जायेगा तो आप इस योजना का लाभ ले और ज्यदा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करे

पहले के समय में निजी नलकूप योजना के अंतर्गत वर्तमान व्यवस्था में शैलो नलकूप की बोरिंग के लिए सौ रुपये प्रति फीट की दर से अधिकतम 15 हजार रुपये तक का अनुदान सरकार देती है। लेकिन बिहार सरकार ने अनुमान किया तो पता चला कि लागत एक लाख बीस हजार के करीब आती है। इससे अनुदान की यह राशि किसानों को आकर्षित नहीं कर पा रही है।

और इसी कारण निजी नलकूप योजाना की अनुदान राशी को बढ़ाकर 35 हजार करने का फैसला बिहार जल संसाधन विभाग ने किया है। इसी प्रकार मध्यम गहराई के नलकूप की बोरिंग के लिए 182 रुपये प्रति फीट और अधिकतम 35 हजार रुपये अनुदान देने का प्रावधान अभी है। विभाग इसे 70 हजार करेगा। इसके अलावा मोटर पंप के लिए भी आधा पैसा सरकार देती है, लेकिन उसके लिए पहले से तय अधिकतम राशि दस हजार ही होगी।

निजी नलकूप योजना का उद्देश  :-

बिहार क्षेत्रफल की दृष्टि से भी काफी बड़ा राज्य है इसलिए यहां पर एक समय में दो प्रकार की स्थिति बनी होती हैं अर्थात की बिहार का एक क्षेत्र बाढ़ से डूबा रहता है तो वही दूसरा क्षेत्र सूखे से ज्यादा मात्रा में प्रभावित रहता है | अगर कोई किसान खेती करना चाहे तो उसे दोनों ही स्थिति में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । जिन क्षेत्रों में बिल्कुल भी पानी नहीं गिरता है या काफी कम मात्रा में वर्षा होती है वहां का जलस्तर काफी कम हो जाता है जिसके कारण अगर कोई किसान खेती करना चाहे तो उसे उचित सिंचाई व्यवस्था की जरूरत रहती है|

बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ  :-

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के किसानो को दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत आवेदन कर किसान अपनी निजी जमीन के लिए नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर पायेगे |
  • यह योजना बिहार राज्य के सभी प्रखंडो के लिए लाभु की गयी है |
  • बिहार निजी नलकूप योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा 70 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 328 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35000/-अनुदान दिया जाता है | वहीं , 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 70000/-रुपये तक अनुदान दिया जाता है|
  • बिहार निजी नलकूप योजना 2022-23 के कई लाभ हैं निम्न में से कुछ इस प्रकार है:-
  • बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का सबसे ज्यादा लाभ बिहार के ऐसे किसानों को दिया जाएगा जो कि आर्थिक रूप से बोरिंग या नलकूप लगाने मैं सक्षम नहीं है, लेकिन अब वह सब भी इस योजना के द्वारा खेती के लिए सिंचाई व्यवस्था उन्नत कर पाएंगे |
  • निजी नलकूप योजना के माध्यम से किसान अपनी निजी जमीन पर नलकूप या बोरिंग लगाने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर पाएंगे ।
  • बिहार सरकार ने Bihar Niji Nalkup Yojana को बिहार राज्य के सभी प्रखंडों के लिए लागू किया है अर्थात बिहार राज्य का कोई भी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है ।
  • बिहार निजी नलकूप योजना के लिए बिहार सरकार के द्वारा अपनी खेती की जमीन पर बोरिंग लगवाने हेतु किसानों को ₹100 प्रति फीट की दर से ₹15000 तक का अनुदान दिया जाता है
  • परंतु कुछ जगहों पर मध्यम गहराई पर पानी नहीं निकलता है तो अगर बोरिंग मध्यम गहराई तक की जाती है तो इस परिस्थिति में ₹183 प्रति फीट की दर से किसान को अधिकतम ₹35000 तक की सब्सिडी बिहार राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है ।
  • इस योजना में आवेदन करने से आपको बोरिंग लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी मिलेगी जिससे आप कम जमीन होने के बाद भी बोरिंग लगवा सकते हैं और अपने खेतों की सिंचाई अच्छे से कर सकते हैं |

बिहर निजी नलकूप योजना के लिए योगता  :-

  • आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना जरूरी हैं |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास उनके नाम से कम से कम 40 डिसिमिल भूमि होनी चाहिय |
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाती के न्यूनतम 16 % आवेदकों तथा अनुसूचित जनजाति के 1 % आवेदको का चयन प्रत्येक जिले से किया जायेगा |
  • यदि आवेदन अनुसूचित जनजाति से उपलब्ध नहीं होता है | तो ऐसे स्थिति में अनुसूचित जाती को 16% + 1 % यादी 17 % तक आवेदन स्वीकार करने के गुंजाईश होगी |
  • इस योजना के तहत राज्य के लघु और सीमांत किसानो को प्राथमिकता उपलब्ध कराई जाएगी |
  • बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए किसानो के पास कम से कम 0.04 अकड़ यानी 40 डेसिमिल तक की भूमि होनी चाहिए |
  • बिहार निजी नलकूप योजना के लिए सिर्फ एक किसान ही आवेदन कर सकता है | साथ ही उन्हें एक ही बोरिंग सेट अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा

बिहार बीज अनुदान के लिए क्या क्या दस्तावेज होनी चाहिए

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Mobile Number
  • Land documents
  • Resident Certificate
  • Bank Account Passbook
  • Land Tenancy Certificate (LPC)
  • Self-declaration letter/affidavit
  • Applicant’s passport-size photo
  • A certificate that no boring is already available on the ground

IMPORTANT LINK

Join Telegram Group

CLICK HERE 

Bihar Niji Nalkup Online Apply

 COMING SOON

Nalkup Yojna Application Status

CLICK HERE 

Pawati And Rasid Print

CLICK HERE 

Download Bihar Nalkup Yojana Certificate

CLICK HERE 

Official Website

CLICK HERE 

Official Youtube Channel

CLICK HERE 

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana

 CLICK HERE

E Labharthi eKYC

 CLICK HERE

Note :-

1.एक पोस्ट मैं हमने आपको बिहार निजी नलकूप योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करें है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें |
2.अगर आपको किसी लिंक को ओपन करने में या ऑनलाइन आवेदन जमा करने में कोई समस्या आती है तो आपको बता देती बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कुछ ही समय में शुरू होंगे उसे बाद ही आप आवेदन कर पाएंगे |

YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE 

TELEGRAM CHANNEL

 CLICK HERE

INSTAGRAM CHANNEL

 CLICK HERE

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.