Comments

DBT KISHAN REGISTRATION

DBT KISHAN REGISTRATION

हेल्लो दोस्तों,

     आज कि पोस्ट में हम जाने गे की आप किसान का पंजीयन कैसे करे गे जी हां दोस्तों किसान पंजीयन एक विसेशेट योजना है जिसमे आप अपना रजिस्ट्रेशन करके किसान बन जाते है सरकारी रूप से जिसे की आपको सरकार के माध्यम से कई लाभ दिया जाता है

किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे जाने ?

किसान किसान पंजीयन करवाना बहुत ही असन है | आप DBT के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से किसान का पंजीयन कर सकते है | जो की आप खुद से या फिर आपने नजदीकी सर्विस सेण्टर के माध्यम से करवा सकते है

किसान पंजीयन में क्या क्या दस्तावज लगते है ?

किसान पंजीयन में निम्न दस्तावेज लगते है जेसे की :-

  • 1.  AADHAR CARD
  • 2. BANK PASSBOOK
  • 3. MOBILE NUMBER

इन दस्तावेज के माध्यम से आप किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते है -----------

KishanYojna.in की वेबसाइट में आपका सुवागत है आपको यहाँ किसान योजना से मिलती जुलती जानकारी का अपडेट मिलता रहेगा

KISHAN REGISTRATION PROCESS

Step 1-  आपको आधिकृत वेबसाइट में जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है

Step 2- आगे स्क्रीन पर आपको एक महत्वपूर्ण सुचना देखने को मिलेगी जो किसान से सम्बंधित होगी, आप चाहे तो उसे पढ़ सकते है, और Proceed To Homepage पर Click करना है|

Step 3- अब आपके सामने कृषि विभाग बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको ऊपर Menu में पंजीकरण (पंजीकरण करें) पर क्लिक करना है. 

Step 4- आगे स्क्रीन पर एक नया पॉपअप खुल कर आएगा, जिसे आपको Close कर देना है|

Step 5- अब आपके सामने किसान के लिए नया पंजीकरण डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको DEMOGRAPHY + OTP पर टिक करना है|

Step 6- आगे आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको उस किसान का आधार नंबर और नाम डालना है जिसका रजिस्ट्रेशन आप करना चाहते है, और AUTHENTICATION पर क्लिक करना है|

Note: नाम और आधार नंबर बिलकुल वैसे ही भरना है जैसे आधार पर है.

Step 6- Authentication पर Click करते ही आपके आधार कार्ड में जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आ जायेगा जिसे आपको ENTER OTP के निचे बने बॉक्स में डालना है, और Validate OTP पर क्लिक करना है|

Step 7- ओटीपी वैलिडेट करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमे आपसे पूछेगा, क्या अपने किसान क्रेडिट कार्ड लिया है? आपको नहीं पर टिक करके निचे Submit बटन पर Click करना है|

Step 8- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसपर आपको तिन आप्शन दिखेंगे किसान पंजीकरण, विक्रेता पंजीकरण और ऑनलाइन अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र.

आपको पहले वाले आप्शन किसान पंजीकरण पर टिक करना है|

 Step 9- किसान पंजीकरण पर क्लिक करते ही आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक बड़ा सा फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक खाते की जानकारी इत्यादि भरना है|

 व्यक्तिगत जानकारी में आपको अपना सभी डिटेल्स सही-सही भरना है.

Step 10- व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप निचे स्क्रॉल करेंगे, तो आपसे बैंक डिटेल्स पूछा जायेगा. यहाँ पर आपको बैंक नाम, IFSC कोड और Account Number डालकर आपको निचे Submit पर क्लिक करना है|

Step 11- सबमिट पर Click करते ही जो मोबाइल नंबर आपने ऊपर आपने दिया था, उसपर एक 4 अंक का OTP आएगा. आपको निचे बॉक्स में 4 अंको का OTP डालना है और Validate OTP पर Click करना है|

Step 12- यदि आपने सही-सही OTP डाला होगा तो आपका OTP वेरीफाई हो जायेगा और आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जिसमे आपको Register बटन पर क्लिक करना है|

Step 13- Register पर Click करते ही आपका किसान रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जायेगा और आपके सामने आपका किसान पंजीकरण पत्र आ जायेगा जिसे आपको प्रिंट करके रख लेना है.

Step 14- आपको किसान पंजीकरण पत्र का स्क्रीनशॉट ले लेना है, सेव कर लेना है या इसे प्रिंट करके अपने पास रख लेना है

IMPORTANT LINK

KISHAN REGISTRATION

CLICK HERE 

JOIN OUR TELIGRAM CHANNEL

CLICK HERE 

YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE 

OFFICIAL WEBSITE

 CLICK HERE

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.